महाराजगंज, दिसम्बर 24 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। केवलापुर खुर्द के चानकी से आराजी सुबाइन तक बंधे और जिनवापुर व जगपुर गांव के पास पक्के ठोकर के निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों का 19 दिसंबर का धरना रंग लाया। जिलाधिकारी के निर्देश पर सिंचाई विभाग की टीम ने बंधे का निरीक्षण किया और कार्ययोजना बनाकर निर्माण की प्रक्रिया शुरू करने का आश्वासन दिया। जिला पंचायत सदस्य सुरेश चंद साहनी व सामाजिक कार्यकर्ता रवींद्र जैन के नेतृत्व में बीते दिन शुक्रवार को केवलापुर खुर्द के राजगढ़ समय माता मंदिर पर दो सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन किया गया। बीते शुक्रवार रात नौ बजे एसडीएम जितेंद्र कुमार, सहायक अभियंता जितेंद्र पटेल व थानाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने धरना स्थल पर ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी मांगों पर भरोसा दिलाया। जिसको लेकर मंगलवार को जि...