बस्ती, जून 8 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। विक्रमजोत क्षेत्र के बीडी तटबंध के छतौना व संदलपुर गांव में अतिक्रमण कर बंधे पर आवागमन बाधित करने वाले सात आरोपियों को नोटिस देकर तत्काल अतिक्रमण हटाने को कहा है। बस्ती बाढ़ खंड प्रथम के सहायक अभियंता प्रथम के कार्यालय पत्रांक 184/25 में छतौना गांव निवासी राजकिशोर निषाद, राजेन्द्र निषाद, रामप्रसाद निषाद, भगवती प्रसाद शर्मा, रामदुलारे शर्मा, राम अनूप निषाद और चंद्रपलिया गांव निवासी रामअजोर के खिलाफ नोटिस जारी किया है। नोटिस में बताया गया है कि बीडी तटबंध पर 0.600 किमी से लेकर 2.350 किमी तक कुछ लोगों द्वारा तटबंध पर सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया है। इससे तटबंध की सुरक्षा के लिए राहत सामग्री और निगरानी के लिए आवागमन अवरूद्ध हो जा रहा है। अवैध निर्माण कर तटबंध को भारी नुकसान पहुंचाया गया है। इस संबंध में...