बलरामपुर, जून 19 -- बलरामपुर। नई बस्ती के पास मेवालाल तालाब बंधे पर गुरुवार सुबह युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं। मृतक की पहचान अलीजानपुरवा मुहल्ला निवासी 40 वर्षीय राजू उर्फ रउफ पुत्र रफी के रूप में हुई है। कोतवाली नगर की पुलिस छानबीन में जुटी है। गुरुवार की सुबह शौच के लिए निकले लोगों ने बंधे पर युवक का शव देखा, तो उनके होश उड़ गए। देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। युवक के सिर पर चोट के गंभीर निशान थे। अनुमान लगाया जा रह है कि उसका सिर कूच हत्या कर शव बंधे पर फेंक दिया गया है। पुलिस व फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए। नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है। हत्या का राजफाश करने के लिए टीम गठित कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान...