हापुड़, अगस्त 17 -- हापुड़। बंधेल के आभूषण बनाने के नाम पर एक सर्राफा व्यापारी का 2086 ग्राम सोना ठग लिया। पीड़ित ने वापस मांगा तो उसे झूठे मुकदमें में फंसवाने और जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मां बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सर्राफा बाजार निवासी कुश गोयल ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। डिसमें बताया गया कि उसकी गोयल ज्वैलर्स के नाम से गंगा मार्केट सर्राफा बाजार में दुकान है। छज्जूपुरा निवासी प्रमोद कंसल उसके नियमित ग्राहक रहे हैं । पीड़ित से प्रमोद कंसल बंधले ज्वैलरी बनवाते थे तथा उनका लड़का आकाश कंसल भी अपने पिता प्रमोद कंसल के साथ व्यापार करता था। प्रमोद कंसल का देहांत हो चुका है। प्रमोद कंसल के समय का और उनके बाद का आकाश कंसल पर बंधेल ज्वैलरी के संबंध में 2086 ग्राम सो...