रांची, सितम्बर 5 -- चान्हो, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बीजूपाड़ा में करंट लगने से मृतका विलास उरांव के परिजनों से शुक्रवार को पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने मुलाकात की। उन्होंने शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी और हरसंभव मदद का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि परिजनों के लिए यह एक अपूरणीय क्षति है, घटना की जितनी निंदा की जाए कम है। उन्होंने मृतक की बेटियों को कस्तूरबा विद्यालय में नामांकन के लिए विभाग को निर्देशित किया। ज्ञात हो कि गुरुवार को नहाने के दौरान बिजली के तार की चपेट में आने से विलास की मौके पर मौत हो गई थी। मौके पर प्रमोद लाल आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...