लखनऊ, सितम्बर 23 -- सरोजनीनगर, संवाददाता । सरोजनी नगर द्वितीय वार्ड की तपोवन नगर कालोनी स्थित बंधुवा तालाब पर नए पक्का छठ पूजा घाट निर्माण कार्य का शिलान्यास मंगलवार को पार्षद राम नरेश रावत ने किया। यह घाट 35 मीटर लंबा और आठ मीटर चौड़ा होगा। पार्षद ने बताया की बंधुवा तालाब पर एक पक्का घाट पूर्व महापौर वर्तमान राज्यसभा सांसद डॉ दिनेश शर्मा द्वारा 2015 में बनवाया गया था। प्रत्येक वर्ष छठ मैया भक्तों की संख्या लगातार बढ़ रही थी। इसे देखते हुए पार्षद निधि से दक्षिण और उत्तर की दिशा में एक पक्का घाट बनवाने के लिए 10 लाख रुपए की धनराशि जारी की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...