जहानाबाद, अगस्त 4 -- मखदुमपुर ,निज संवाददाता। प्रखंड के बराबर बामन सिढी रास्ते में बंधु गंज सेवा समिति के द्वारा लंगर का आयोजन किया गया। समिति के द्वारा सोमवारी के अवसर पर कम से कम 5000 लोगों को निशुल्क भोजन कराया गया। मानव सेवा को धर्म मानते हुए समिति के द्वारा प्रत्येक वर्ष सोमवारी के अवसर पर लंगर का आयोजन किया जाता है। समिति के सदस्यों के द्वारा आपसी सहयोग के द्वारा लंगर का आयोजन किया जा रहा है। समिति से जुड़े लोग का कहना है कि हम सभी लोग निस्वार्थ भाव से भक्तों की सेवा कर रहे हैं। समिति के सदस्यों ने यहां तक बताया कि हम लोगों को किसी प्रचार एवं नाम की कामना भी नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...