जहानाबाद, मई 9 -- चोरों ने लाखों रुपये का सामान किया गायब घोसी, निज संवाददाता बंधुगंज के समीप एक स्कूल समेत तीन प्रतिष्ठानों पर चोरों ने बुधवार की रात्रि चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जिसमें चोरों ने लाखों रुपए के सामान चोरी कर ली है। बाजार स्थित एक निजी स्कूल के मेन गेट का ताला तोड़कर चोरों ने कंप्यूटर सिस्टम समेत कीमती सामान चुरा लिये। वहीं बगल में एक दुकान को भी चोरों ने निशाना बनाया है। दुकान से भी हजारों रुपए के सामान पर हाथ साफ किया है। चोरों के द्वारा स्कूल के समीप खड़ा एक ट्रक को भी निशाना बनाया गया है जिसके बैटरी समेत कई उपकरण की चोरी कर ली गई है। घटना के बाद स्कूल के डायरेक्टर विकास कुमार के द्वारा मामले की लिखित शिकायत घोसी थाना की पुलिस को दी गई है। चोरी की घटना के जानकारी के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। कई...