जहानाबाद, मार्च 24 -- घोसी, निज संवाददाता। घोसी थाना क्षेत्र के बंधुगंज के समीप ग्रामीणों ने मवेशियों से भरा एक पिकअप वैन को पकड़ कर घोसी थाना के पुलिस को सुपुर्द कर दिया। इस संदर्भ में ग्रामीणों का बताना है कि एक छोटा पिकअप बनकर करीब 20 की संख्या में मवेशियों को लाद कर ले जाया जा रहा था जिसे उन लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस बाबत थानाध्यक्ष दद्दन प्रसाद ने बताना है कि पुलिस ग्रामीणों की शिकायत पर मामले की जांच जिसमें उक्त गाड़ी का सभी कागजात सही पाया गया। जिसके कारण उसे छोड़ दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...