शाहजहांपुर, नवम्बर 13 -- फोटो :62 बैठक में मौजूद एडीएम सहित श्रम विभाग के अधिकारी जलालाबाद, संवाददाता। तहसील सभागार में गुरुवार को उप जिलाधिकारी प्रभात राय की अध्यक्षता में बंधुआ श्रम सतर्कता समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में श्रम प्रवर्तन अधिकारी राजेश सिंह ने समिति के उद्देश्य और कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसी शिकायत की जांच में यदि कोई बंधुआ श्रमिक पाया जाता है तो उसे अवमुक्त प्रमाणपत्र जारी किया जाता है और 30 हजार रुपये की तात्कालिक सहायता राशि दी जाती है। एसडीएम प्रभात राय ने समिति सदस्यों को निर्देश दिया कि वे ईंट-भट्ठों और संवेदनशील स्थलों का नियमित परिभ्रमण करें और किसी भी प्रकरण की सूचना तत्काल दें, ताकि पीड़ितों को त्वरित न्याय मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...