गया, अप्रैल 15 -- गया-कोडरमा रेल सेक्शन के बंधुआ रेलवे फाटक पर आरओबी निर्माण को लेकर विभागीय अधिकारियों की टीम स्थल जांच किया। छह सदस्यीय टीम सोमवार की देर शाम निर्माण स्थल का जायजा लिया। गया-फतेहपुर-रजौली स्टेट हाइवे 70 मुख्य सड़क स्थित बंधुआ रेलवे फाटक पर आरओबी का निर्माण की प्रक्रिया तेज कर दिया गया है। गया जिले के जिले के मानपुर प्रखण्ड क्षेत्र (धनबाद रेल मंडल क्षेत्र) के रेल फाटक पर निर्माण आरओबी का निर्माण होने से आवागमन की सहूलियत बढ़ेगी तथा जाम से भी निजात मिलेगी। रेल सूत्रों ने बताया कि बंधुआ रेलवे स्टेशन स्थित रेल क्रासिंग पर रेल ओवर ब्रिज निर्माण कार्य को लेकर आधिकारिक टीम रेल फाटक और सड़क मार्ग का जायजा लिया। इस सड़क पर प्रति दिन छोटी-बड़ी हजारों गाड़ियां गुजरती हैं। फाटक बंद रहने और आरओबी की सुविधा नहीं रहने से आये दिन सड़क पर रे...