बाराबंकी, दिसम्बर 1 -- रामसनेहीघाट। तहसील क्षेत्र में बंधुआ मजदूरी जैसी कुप्रथा पर प्रभावी रोक लगाने के लिए तहसील प्रशासन ने महत्वपूर्ण पहल की है। इस दिशा में बंधुआ मजदूरी उन्मूलन समिति के गठन का प्रस्ताव तैयार करके उप श्रमायुक्त को भेज दिया गया है। समिति के गठन के बाद क्षेत्र में बंधुआ मजदूरी से जुड़े मामलों की निगरानी, जांच और रोकथाम के प्रयास और अधिक मजबूत रूप में संचालित हो सकेंगे। समिति में उप जिलाधिकारी को अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि तहसीलदार पदेन सदस्य होंगे। इसके अलावा धरौली निवासी हरिश्चंद्र, महाराजगंज निवासी रामकुमार श्रीवास्तव, सुमेरगंज के शशांक जैन, ठठरेहा निवासी पूनम, भेदुआ बहरेला के उमानाथ यादव और दरियाबाद के अनिल कुमार को सदस्य नामित किया गया है। वहीं खंड विकास अधिकारियों-बनीकोडर, पूरेडलई और दरियाबाद-के साथ भारतीय स्टेट बैंक ...