चंदौली, सितम्बर 3 -- चकिया। क्षेत्र के गणेशपुर गांव के बंधी में मंगलवार की सुबह मछली पकड़ने गए तीन किशोरों के साथ ठेकेदार और उनके सहयोगियों ने मारपीट की। घटना के बाद किशोरों के परिजन कोतवाली पहुंच गए, जहां मामले की जानकारी देते हुए ठेकेदार के विरुद्ध लिखित तहरीर दी है। गणेशपुर गांव निवासी अरविंद उसका दोस्त सुनील और लालू सुबह में शौच करने बंधी की तरफ गए थे। वहीं रात्रि में हुई तेज बारिश के बाद बंधी के किनारे से निकल रहे पानी के सहारे मछली पकड़ने लगे। इसी बीच बंधी के ठेकेदार और उनके सहयोगी मौके पर पहुंच गए। तहरीर में परिजनों ने आरोप लगाया है कि तीनों के साथ मारपीट करने के साथ ही जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौच की गई थी। थाना प्रभारी अर्जुन सिंह ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में है, मामले की गंभीरता से जांच कर कार्रवाई की जाएगी। ...