चंदौली, जुलाई 15 -- नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। चकरघट्टा थाना क्षेत्र के गहिला गांव के समीप सतनरवा बंधी में सोमवार की दोपहर भैंस नहला रहे वन विभाग का माली 55 वर्षीय दूधनाथ यादव गहरे पानी में जाकर डूब गया। वही कई घंटे बाद कुछ दूरी पर शव उतराया पशु पालकों ने देखी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ग्रामीणों की मदद से पानी से शव निकलवाकर शिनाख्त किया। घटना के बाद रोते बिलखते परिजन पहुंच गये। पुलिस शव पीएम के लिए भेजकर अगली कार्रवाई में जुटी है। थाना क्षेत्र के गहिला गांव निवासी 55 वर्षीय दूधनाथ यादव नौगढ़ वन रेंज के गहिला बीट में माली के पद पर कार्यरत था। वह सोमवार की दोपहर गांव के समीप सतरनवा बंधी में भैंस नहलाने लेकर पहुंचा। इस दौरान बंधी में भैंस नहलाने लगा। इसी दौरान गहरे पानी में चला गया और डूब गया। काफी देर बाद उधर से भैंस चराकर घर लौट रहे...