सोनभद्र, जुलाई 23 -- चोपन, हिन्दुस्तान संवाद। जुगैल थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भरहरी के टोला चकदहिया में मंगलवार की दोपहर बंधी में डूबने से दो किशोरियों की मौत हो गई। दोनों किशोरियां स्कूल से लौटते समय रास्ते में स्थित बंधी में नहाने के लिए चली गई थी। जुगैल थाना क्षेत्र के भरहरी ग्राम पंचायत के टोला चकदहिया निवासी 13 वर्षीय अमरावती पुत्री धर्मू और 12 वर्षीय रिंकू पुत्री लहुरमन घर से कुछ दूर चकदहिया में स्थित स्कूल में पढ़ती थी। अमरावती कक्षा सात और रिंकू कक्षा छह की छात्रा थी। दोनों मंगलवार को घर से स्कूल के लिए निकली। दोपहर दो बजे स्कूल से छुट्टी होने पर दोनों एक साथ घर के लिए निकली। वे रास्ते में स्थित चकदहिया बंधी में नहाने के लिए चली गई। नहाते समय दोनों बंधी में डूब गई। काफी देर तक जब वे घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरु की...