एटा, अगस्त 9 -- भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक पवित्र रक्षाबंधन का त्योहार शनिवार को जिलेभर में श्रद्धा, उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। बहनों ने भाइयों के तिलक लगाकर और मिष्ठान खिलाकर राखी के रूप में रेशम से बना रक्षा सूत्र कलाई पर बांधा। साथ ही उनकी दीर्घायु और उन्नति की कामना करते हुए भाईयों से सदैव अपनी रक्षा का वचन भी मांगा। श्रावण माह पूर्णिमा को रक्षाबंधन पर दिनभर भाई और बहनों का एक दूसरे के घर आना-जाना लगा रहा। पहले से ही घरों पर मौजूद बहनों ने शुभ महूर्त के अनुसार निर्जला व्रत रहकर सबसे पहले पूजा के स्थान पर स्वास्तिक एवं चौक लगाकर अपने प्यारे भाईयों के माथे पर रोली, हल्दी और चावल से तिलक लगाकर और घेवर खिलाकर विधि-विधान पूर्वक कलाई पर राखी बांधी। इसके साथ ही भाइयों की दीर्घायु और उन्नित की ईश्वर से कामना की। भाइयों ने भी बहनों ...