फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 8 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। पांचालघाट स्थित बंधा की ओर श्रद्धालुओं को गंगा स्नान करने से रोक दिया गया। इससे श्रद्धालुओं की पुलिस से नोकझोंक हो गयी। वहीं गंगा पुत्र भी बिफर गए। अपर पुलिस अधीक्षक ने पहुंचकर स्नान चालू कराया और गंगा पुत्रों को बढ़े हुए पानी को देखते हुये सावधानी बरतने की हिदायत दी। गंगा पुत्र बोले उन लोगों ने तो अपने अपने घाटों के सामने बेरीकेडिग कर रखी है। निशान लगा रखे हैं फिर भी स्नान रोका गया है इससे उन्हें बड़ा नुकसान हो गया है।सोमवार की शाम गंगा स्नान करते समय कन्नौज का एक युवक गहरे पानी में डूब गया था। इसको देखते हुये पूलिस की टीम ने मंगलवार की सुबह से ही बंधा की ओर स्नान को जा रहे श्रद्धालुओं को रोक दिया। इस कारण श्रद्धालु परेशान हो गये और घूमकर दूसरी ओर जाने लगे। सुबह सात बजे यहां काफी भीड़ ल...