गुड़गांव, जनवरी 29 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड स्थित बंधवाड़ी कूड़ा घर पर सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से निगरानी रहेगी। गुरुग्राम नगर निगम के आग्रह पर गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) की तरफ से इस कूड़ा घर में 11 जगह पर 31 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। इनमें छह कैमरों में एएनपीआर (ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकागनिशन) की सुविधा होगी। इन कैमरों से कूड़ा डालने आ रहे वाहनों की जानकारी गुरुग्राम नगर निगम को मिल जाएगी। अगले महीने में यह कैमरे काम करना शुरू कर देंगे। नगर निगम के संयुक्त आयुक्त अखिलेश यादव की तरफ से गत 13 दिसंबर को राष्ट्रीय हरित अभिकरण (एनजीटी) में एक रिपोर्ट दाखिल की थी। इसमें जनवरी, 2023 में इस कूड़ा घर में 30.43 मिट्रिक टन कचरा था। साल 2023 में 6.06 मिट्रिक टन और साल 2024 में 6.10 मिट्रिक टन कचरा और पहुंच गया। यह कचरा ...