गुड़गांव, मई 16 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। बंधवाड़ी लैंडफिल साइट पर लगे कूड़े के ढेरों से निकलने वाले जहरीले पानी (लीचेट) का प्रबंधन नहीं किया जा रहा है। लीचेट को एसटीपी पर निस्तारित करने के लिए भेजने की बजाय इसे लैंडफिल साइट के बाहर सड़कों पर ही बहाया जा रहा है। बता दें कि बंधवाड़ी लैंडफिल साइट पर 200 केएलडी लीचेट निकलता है। कूड़े क ढेरों से निकलने वाले इस लीचेट का प्रबंधन कूड़ा निस्तारण करने वाली एजेंसियों को करना होता है। निगम ने दो एजेंसियों को यह काम सौंपा हुआ है। इन एजेंसियों को यह लीचेट टैंकरों में भरकर बहरामपुर एसटीपी तक ले जाना होता है, लेकिन यहां एजेंसियों की टैंकर चालक इस लीचेट को टैंकरों के सहारे बंधवाड़ी के बाहर ही फैंक रहे हैं। इस कारण पर्यावरण को नुकसान होने के साथ हवा भी प्रदूषित हो रही है। निगम अधिकारियों ने कहा था...