गुड़गांव, जनवरी 24 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। बंधवाड़ी लैंडफिल साइट पर पिछले आठ महीनों से लंबित पुराने कचरे के निस्तारण का काम अब पटरी पर लौटने वाला है। 27 जनवरी को नगर निगम की ओर से चयनित दोनों नई एजेंसियों को वर्क ऑर्डर जारी कर दिया जाएगा। वर्क ऑर्डर मिलने के बाद एजेंसियों ने दावा किया है कि वह 15 फरवरी से पहले ही कूड़ा निस्तारण का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर देंगी। गौरतलब है कि इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट का वर्क ऑर्डर पिछले एक महीने से मिनट्स ऑफ मीटिंग (एमओएम) की प्रतीक्षा में अटका हुआ था। हालांकि, मुख्यमंत्री ने बीते 8 दिसंबर को हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में करीब 98 करोड़ रुपये की लागत वाले इस टेंडर को अपनी अनुमति प्रदान कर दी थी। मुख्यालय की ओर से नगर निगम के पास अब एमओएम पहुंच चुका है, जिससे वर्क ऑर्डर जारी करने का रास्ता पूरी तरह स...