गुड़गांव, अगस्त 21 -- गुरुग्राम। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने बंधवाड़ी लैंडफिल साइट पर कचरे से निकलने वाले जहरीले पानी (लीचेट) के कुप्रबंधन पर कड़ा रुख अपनाया है। एनजीटी ने केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी), पर्यावरण मंत्रालय और चंडीगढ़ क्षेत्रीय कार्यालय को तीन सप्ताह के भीतर संयुक्त निरीक्षण कर रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है। यह मामला पूनम यादव बनाम एमएस इको-ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड और विवेक कंबोज बनाम यूनियन ऑफ इंडिया के तहत उठाया गया था। आवेदकों ने आरोप लगाया है कि बंधवाड़ी लैंडफिल से जहरीला लीचेट बहकर आस-पास के तालाबों और गांव की सड़कों तक पहुंच रहा है, जिससे स्वास्थ्य संबंधी गंभीर खतरा पैदा हो गया है। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले एक साल से साइट पर कोई नाली नहीं बनाई गई है, जिससे लीचेट जंगल तक फैल रहा है। इस मा...