गुड़गांव, सितम्बर 6 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने गुरुग्राम को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने का संकल्प दोहराया है। शनिवार को उन्होंने गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड स्थित बंधवाड़ी कचरा प्रबंधन साइट पर वृक्षारोपण अभियान में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार और नगर निगम मिलकर अगले 8 से 10 महीनों में इस प्लांट को पूरी तरह से कचरा मुक्त बना देंगे। मंत्री गोयल ने कहा कि इस क्षेत्र की सूरत बदलने के लिए गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं। निगम ने यहां एक व्यू कटर लगाया है, और सड़क व व्यू कटर के बीच के हिस्से में पौधे लगाए गए हैं, जिससे अब यह जगह पहले से कहीं ज्यादा हरी-भरी और सुंदर दिख रही है। वृक्षारोपण कार्यक्रम में उनके साथ सोहना के विधायक तेजपाल तंवर, गुरुग्राम की मेयर राजरानी मल्होत्रा और नगर निगम क...