गुड़गांव, मई 1 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। डीसी अजय कुमार ने कहा कि बंधवाड़ी लैंडफिल साइट पर आगजनी की घटना की पुनरावृति ना हो, इसके लिए सभी आवश्य सावधानी बरती जाए। आगजनी से निपटने के लिए साइट पर पानी की आपूर्ति के लिए बोरवैल और स्टोरेज टैंक बनाए जाए। उन्होंने यह निर्देश गुरुवार की शाम लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में एयर क्वालिटी, प्रदूषण नियंत्रण व सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट से संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक में दिए। अजय कुमार ने बंधवाड़ी लैंडफिल साइट पर ऐसी घटना से निपटने के इंतजामों की संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली। नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि साइट पर पहले दो मीथेन डिटेक्टर थे, जिनको अब बढ़ाकर छ: कर दिया गया है। यह पोर्टेबल डिटेक्टर पोकलेन मशीनों पर स्थापित किए गए है। इसी तरह 27 आग बुझाने के संयंत्र, 55 फायर बाल, 2 व...