गुड़गांव, नवम्बर 3 -- गुरुग्राम। बंधवाड़ी लैंडफिल साइट पर पर्यावरण मानदंडों के लगातार उल्लंघन और गंभीर कुप्रबंधन को लेकर राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने कड़ा रुख अपनाया है। लापरवाही मिलने पर एनजीटी ने हरियाणा सरकार पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। अधिकरण ने प्रधान सचिव, पर्यावरण, हरियाणा राज्य, को यह स्पष्ट करने के लिए 16 दिसंबर को सुनवाई की अगली तारीख पर वर्चुअली उपस्थित रहने का निर्देश दिया है कि अधिकरण के आदेशों का पालन क्यों नहीं किया गया और समस्या को क्यों नहीं सुधारा गया। न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव की अध्यक्षता वाली अधिकरण ने 27 अक्तूबर को मामले की सुनवाई करते हुए पाया कि हरियाणा सरकार के अधिकारी एनजीटी के पूर्व निर्देशों का पालन करने में विफल रहे हैं। अधिकरण ने माना कि लीचेट (कचरे से निकलने वाला जहरीला तरल) का रिसाव जारी...