गुड़गांव, सितम्बर 6 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। गुरुग्राम नगर निगम (एमसीजी) ने बंधवाड़ी लैंडफिल साइट को खाली करने के लिए एक महत्वपूर्ण योजना तैयार की है। इसके तहत, एक अक्तूबर से इस लैंडफिल पर ताजा कूड़ा नहीं भेजा जाएगा। निगम ने अगले एक साल के भीतर इस साइट को पूरी तरह खाली करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है, जबकि राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) ने इसके लिए 2028 तक का समय दिया है। निगम की नई योजना के अनुसार, गुरुग्राम से निकलने वाले कुल कूड़े का 50 फीसदी हिस्सा सोनीपत भेजा जाएगा। बाकी 50 फीसदी कूड़े का निस्तारण शहर के भीतर ही मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी (एमआरएफ) केंद्रों पर किया जाएगा। इन केंद्रों में गीले कूड़े से खाद बनाने की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी, जिससे पर्यावरण को लाभ मिलेगा और साथ ही उपयोगी उत्पाद भी तैयार होंगे। इसके अलावा शनि...