गुड़गांव, नवम्बर 20 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। गुरुग्राम नगर निगम (एमसीजी) के बंधवाड़ी प्लांट में फरीदाबाद का कूड़ा आना अभी तक बंद नहीं हुआ है, जिससे स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की चिंता बढ़ गई है। शहर में कूड़ा निस्तारण की गंभीर समस्या के बावजूद, फरीदाबाद नगर निगम द्वारा लगातार यहां कूड़ा डंप किया जा रहा है। इस मुद्दे को लेकर स्थानीय विधायक और मेयर ने सदन की बैठक में गंभीर चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कि पहले फरीदाबाद निगम से बातचीत की जाएगी, और यदि बात नहीं बनती है तो वे स्वयं धरने पर बैठेंगे। वहीं, निगम आयुक्त ने भी बंधवाड़ी के ग्रामीणों को समस्या खत्म करने के लिए दिवाली तक का समय मांगा था, लेकिन दोनों ही प्रयास विफल रहे हैं और कूड़ा आना बदस्तूर जारी है। नगर निगम गुरुग्राम ने इस अवैध डंपिंग को बंद करने के लिए फरीदाबाद निगम...