गुड़गांव, दिसम्बर 10 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड स्थित बंधवाड़ी कूड़ा निस्तारण संयंत्र के आसपास लगते गांवों का भूजल सर्वेक्षण करवाया जाए। यह निर्देश केंद्रीय सांख्यिकीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने बुधवार को जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक के दौरान आदेश जारी किए। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिकों से यह जांच करवाई जाए। यदि गुणवत्ता ठीक नहीं है तो रोकने के उपाय अपनाएं। इसको लेकर एक विशेषज्ञ समिति गठित करने के लिए जिला उपायुक्त अजय कुमार को निर्देश जारी किए। इनमें गैरसरकारी संस्थाओं को भी शामिल किया जाए। लघु सचिवालय में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि जनकल्याण से जुड़ी सभी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक बिना किसी देरी और बाधा के पहुंचाएं। विकास कार्यक्रमों व लोक-कल्याणकारी योजनाओं को कार्यदायी संस्था...