गुड़गांव, मई 20 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम महानगर विकास प्रााधिकरण (जीएमडीए) ने बंधवाड़ी कूड़ा घर पर 29 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। इन कैमरों से अब कूड़ा घर संचालन पर नजर रखना आसान हो जाएगा। इसके अलावा अवैध रूप से बने 14 कूड़ा घर पर सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। नगर निगम के आग्रह पर जीएमडीए ने बंधवाड़ी कूड़ा घर में सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। इन्हें जीएमडीए के सेक्टर-44 स्थित कमांड सेंटर से जोड़ा गया है। पुलिस कर्मी इस कमांड सेंटर से कूड़ा घर के संचालन पर नजर रखेंगे। नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारियों को भी नजर रखने की सुविधाा दी गई है। बंधवाड़ी कूड़ा घर में 26 स्मार्ट फ्लड लाइट लगाई हैं। इससे रात के समय भी किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी। इसके अलावा अवैध रूप से बने 14 कूड़ा घर में कूड़ा डालने से रोकने के लिए 16 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। इन सीसीटीवी कैमरों...