जामताड़ा, अक्टूबर 9 -- जामताड़ा,प्रतिनिधि। कोलकाता विधाननगर साइबर क्राइम थाना की पुलिस एवं सदर थाना जामताड़ा ने संयुक्त रूप से बीती रात(07 सितंबर) थाना क्षेत्र के नामुपाड़ा में छापेमारी एक साइबर आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार साइबर आरोपी की पहचान जामताड़ा थाना क्षेत्रन्तर्गत नावाडीह(नदियाचक) गांव निवासी मुरारी मंडल के रूप में हुई। गिरफ्तार आरोपी से जामताड़ा थाना में घंटो तक पूछताछ हुई। इसके बाद मेडिकल जांच कराने के पश्चात गिरफ्तार मुरारी मंडल को सीजेएम के न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आरोपी को 24 घंटे के ट्रांजिट रिमांड पर लेकर बंगाल पुलिस रवाना हो गई। इस छापेमारी के लिए साइबर क्राइम विंग विधाननगर थाना के इंस्पेक्टर गौतम सरकार सहित तीन सदस्य पहुंचे थे। बताया कि बंधन बैंक के कई ग्राहकों के बैंक एकाउंट से करीब 05 करोड़ रूपए से ज्यादा ...