कोडरमा, जनवरी 20 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि मरकच्चो प्रखंड के बंधन चौक और जयनगर प्रखंड के पिपचो चौक समेत विभिन्न प्रमुख चौक-चौराहों पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के माध्यम से हेलमेट और सीट बेल्ट के उपयोग, तेज गति से वाहन न चलाने, यातायात नियमों का पालन करने और सड़क दुर्घटनाओं से बचाव संबंधी महत्वपूर्ण संदेश आमजन तक पहुंचाए गए। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित नागरिकों ने नुक्कड़ नाटक के संदेशों की सराहना की और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने का संकल्प लिया। जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की कि वे न केवल स्वयं सुरक्षित रहें, बल्कि दूसरों को भी सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...