उन्नाव, नवम्बर 20 -- उन्नाव। अकरमपुर स्थित आर्यावर्त बैंक के शाखा प्रबंधक मनीष भदौरिया ने धोखाधड़ी, जालसाजी और षड्यंत्र सहित गंभीर धाराओं में 10 नामजद और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामला वर्ष 2015 में लिए गए ऋण और बंधक भूमि को फर्जी दस्तावेज से बेचने से जुड़ा है। शाखा प्रबंधक के अनुसार, दुपरापुर निवासी अजयदीप श्रीवास्तव ने दीप प्लास्टिक इंडस्ट्री के प्रोपराइटर के रूप में लघु उद्योग विकास योजना के तहत ऋण के लिए आवेदन किया था। इसके लिए उन्होंने सिंगरोसी स्थित अपनी भूमि बैंक में बंधक की और शपथ पत्र दिया कि ऋण अवधि तक वह भूमि न तो बेचेंगे और न ही किसी अन्य स्थान पर बंधक करेंगे। दस्तावेज के सत्यापन के बाद बैंक ने उसे 25 मार्च 2015 को नौ लाख रुपये का ऋण स्वीकृत किया। उनके गारंटर अनिल कुमार सोनी और अकील अहमद...