कटिहार, फरवरी 27 -- बारसोई। थाना क्षेत्र के बासकोटा गांव में गया एक युवक को स्थानीय लोगों ने बंधकर बनाकर संदुक में बंद करने का मामला प्रकाश में आया है। इस घटना का विडियो बनाकर लड़का के पिता को भेज दिया। विडियो वायरल होते ही पिता ने घटना की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर लड़का को सकुशल बरामद कर लिया। घटना के बाद लड़का और उसके परिजनों के बीच दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। घटना मंगलवार की देर रात की बतायी जा रही है। घटना को लेकर लड़का के पिता ने पुलिस को बताया है कि उकसा बेटा मंगलवार की शाम चार बजे अपने खालेरी बहन घर मेहमानदारी करने गया था। इस बीच घर के लोगों ने उसको बंधक बना लिया और उसे एक संदुक में बंद दिया। उन्हें इस घटना की जानकारी तब मिली । जब आरोपियों ने उसके बेटा के साथ हुई घटना से संबंधित एक विडियो बनाकर उसे वा...