समस्तीपुर, नवम्बर 24 -- वारिसनगर। पुलिस ने बंधक बनाए गए ट्रैक्टर चालक सोनू दास को सुरक्षित कब्जे में ले लिया है। लेकिन भीड़ में गायब हुई पिस्टल का कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि हथियार वापस मिलना कानून-व्यवस्था के लिए अत्यंत आवश्यक है, इसलिए तलाशी अभियान तेज कर दी गयी है। उधर, लगातार छापेमारी और भारी पुलिस बल की मौजूदगी से एकद्वारी गांव के कई लोग अपने घर छोड़कर भाग गए हैं। गांव का माहौल तनावपूर्ण है और लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। बहन की शादी का निमंत्रण देने जा रहा था किशाेर: मिली जानकारी के अनुसार, एकद्वारी गांव के वार्ड 13 निवासी रघुनाथ सहनी का पुत्र मनीष कुमार (14) बहन की शादी का निमंत्रण बांटने हांसा गया था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रा...