लखीमपुरखीरी, फरवरी 28 -- शहर के एक युवक ने कुछ लोगों पर उसके पिता को बंधकर बनाकर ले जाने और उनकी जमीन अपने नाम कराकर हत्या करने का आरोप लगाते हुये डीएम को प्रार्थना पत्र भेजकर पांच लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। शहर के मोहल्ला जगेश्वरनाथ मंदिर निवासी राजेश कुमार कटियार पुत्र रामचंद्र कटियार ने डीएम को भेजे पत्र में कहा है कि वह अपने पिता का एकलौता पुत्र है। उसके पिता मोहल्ला ऊंचीभूड में रहते थे। उनकी देखरेख उसकी पत्नी और पुत्री कर रही थी। उसके पिता के नाम मकान, बैंक में 12 लाख रुपये, सोने चांदी के जेबरात थे। उसका कहना है कि 21 जनवरी को शाहजहांपुर जिले के कुछ लोग आए और उसके पिता को बंधक बनाकर अपने साथ ले गये। इसके बाद 22 जनवरी को छल कपट और धोखाधडी कर अपने नाम समस्त सम्पति की रजिस्टर्ड वसीयत करा ली। 24 जनवरी को उसके पिता की मौत हो ग...