संभल, नवम्बर 17 -- धनारी थाना क्षेत्र गांव मलुआ घेर निवासी रामवीर सिंह नोएडा में ई रिक्शा चलाकर परिवार का पालन पोषण करता है। बीते 25 अक्टूबर को पीड़ित नोएडा में मजदूरी के लिए ई रिक्शा लेकर निकला था। दो लोगों ने 500 रुपये में पीड़ित के ई रिक्शा की बुकिंग की और नोएडा सेक्टर 62 पहुंचाने की बात कही पीड़ित मजदूरी के लालच में आरोपियों को ई रिक्शा में बैठाकर चल दिया। जिसके बाद आरोपियों ने पीड़ित को अपना परिचय देकर पीड़ित से दोस्ती कर पीड़ित को शराब पिलाकर पीड़ित के साथ मारपीट कर नशे की हालत में सुनसान स्थान पर छोड़कर पीड़ित का ई रिक्शा लेकर फरार हो गए थे। पीड़ित की तहरीर के आधार पर अपर पुलिस अधीक्षक के आदेश पर 22 दिन बाद दो नामजद तथा तीन से चार अज्ञात के खिलाफ थाना जुनावई पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...