बदायूं, नवम्बर 5 -- बदायूं, संवाददाता। न्यायालय जेएम प्रथम के आदेश पर में जमीन हड़पने, बंधक बनाए रखने व मारपीट से जुड़े मामले में कुल दस लोगों के खिलाफ मूसाझाग थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। शिकायत में आरोप है कि परिवाद के घरवाले को धमका-धमका कर उसकी पत्नी को जबरन लेकर रखा गया, जेवर व नकदी छीनने व जमीन अपने नाम कराए जाने की कोशिश की गई। मामला अदालत के निर्देश पर पुलिस ने आधिकारिक रूप से पंजीकृत किया है। मुजरिया थाना क्षेत्र के रफीनगर के रहने वाले मुनेश पुत्र वालिस्टर ने न्यायालय जेएम प्रथम के समक्ष प्रार्थना पत्र देकर बताया कि करीब नौ साल पहले उनकी शादी रामादेवी पुत्री बाबूराम निवासी भुडेली थाना दातागंज से हुई थी। उनके दो बच्चे हैं सत्यदेव उम्र 5 वर्ष और कुसुमलता उम्र 4 वर्ष। मुनेश ने बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी के न...