हिन्दुस्तान टीम, फरवरी 13 -- पूर्णिया के बायसी से राजद विधायक रूकनुद्दीन अहमद पर जदयू नेता को अगवा कर बेरहमी से पीटवे का आरोप लगा है। पीड़ित जदयू नेता रेहान फैजल की ओर से बायसी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पीड़ित जदयू नेता का आरोप है कि विधायक ने कथित रूप से किसी जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया है। साथ ही अपने सगे- संबंधियों के नाम से मनरेगा जॉब कार्ड बना रखा है। जिसका जदयू नेता विरोध कर रहे थे। इस बात से विधायक उनसे नाराज चल रहे थे। बुधवार शाम को जमीन के स्वामी के बुलावे पर बैरिया बाजार गए थे। जहां से विधायक ने अपने गुंडों के सहारे उन्हें अगवा करवाया और फिर आवास पर ले जाकर बेरहमी से मारापीटा। यही नहीं पानी मांगने पर उन्हें पेशाब पिलाया गया। ग्रामीणों और परिजनों के हस्तक्षेप के बाद जदयू नेता की जान बच सकी। घायल रेहान फैजल बायसी के प्रखं...