पीलीभीत, मई 9 -- पूरनपुर, संवाददाता। मारपीट के दौरान गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्ति को देखने जा रहे कुछ लोगों को असम हाईवे पर कार सवारों ने घेर लिया। धारदार और विस्फोटक हथियारों के बल पर बंधक बनाकर पिटाई की। मुकदमा वापस न लेने पर बम से उडाने की धमकी दी गई। मामले में पुलिस महानिरीक्षक के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। मोहल्ला चौक के रहने वाले विकास गुप्ता ने पुलिस महानिरीक्षक को दिए गए पत्र में कहा था कि 24 अप्रैल को मोहल्ले के ही संजीव गुप्ता से भूमि से संबंधित विवाद हो गया था। मामले की उसकी ओर से कोतवाली में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है। आरोप है कि 28 अप्रैल को वह अपने वाहन से मारपीट में घायल परिजन जयजय राम गुप्ता और अन्य लोगों के साथ पीलीभीत उपचार के लिए जा रहा था। आरोप है कि असम हाईवे पर छोटी नहर के पास विपक्षी लोगों ने उसकी...