पटना, मई 25 -- फतुहा थाना क्षेत्र के गौरिया स्थान सैदपुर स्थित ज्वैलर्स के घर बंधक बनाकर डकैती के मामले में पुलिस ने सात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों में चोरी का सामान खरीदने वाला सुनार भी शामिल है। उनकी पहचान फतुहा थाना क्षेत्र निवासी अभिषेक कुमार, रोहित कुमार, गोलू महतो, रॉकी पांडेय, मनीष राज और नदी थाना क्षेत्र में रहने ध्रुव कुमार और चंदन कुमार के रूप में हुई है। मनीष राज सुनार है। बदमाशों के पास से पुलिस ने दो कट्टा, चार कारतूस, सोना-चांदी के लाखों के जेवरात के अलावा घटना में प्रयुक्त दो बाइक बरामद की है। आरोपितों पर पहले से चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं और वे जेल भी जा चुके हैं। अन्य मामले में पुलिस उनकी संलिप्तता का पता लगा रही है। स्वर्ण कारोबारी राज कुमार परिवार के साथ फतुहा गौरिया स्थान के सैदपुर स्थित घर में रहते हैं। 16 ...