मऊ, जनवरी 25 -- मऊ, संवाददाता। दक्षिणटोला थाना क्षेत्र के हकीकतपुरा स्थित आजमी अस्पताल पर बीते गुरुवार की देर रात स्वास्थ्यकर्मी को बंधक बनाकर लगभग 28 लाख की चार डायलिसिस मशीन चोरी का रविवार को पुलिस ने राजफाश कर दिया। पुलिस ने एक चिकित्सक समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। साथ ही गायब मशीनों को बरामद कर लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने शहर कोतवाली में प्रेस वार्ता कर चोरी का खुलासा कर रहें है। उन्होंने बताया कि डायलिसिस की जो चारों मशीन थी, उनकी कीमत लगभग 25 से 28 लाख रुपये थी। ये देर रात मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और जो उस समय स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे , उनको उन्होंने बंधक बना लिया। उन्हें कुर्सी पर बैठा कर हाथ पैर बांध दिए और उनके मुह पर टेप लगा दिया था। खुलासे के लिए टीम लगाई थी। जिसके बाद दो लोग गिरफ्तार किए गए है। इस...