गुड़गांव, फरवरी 26 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। पालम विहार इलाके में 17 वर्षीय किशोरी को घर में बंधक बनाकर घरेलू काम करवाया जा रहा था। किशोरी को घर से बाहर भी नहीं जाने दिया जाता था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोरी को मुक्त कराया। पुलिस ने मकान मालिक पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस प्रवक्ता संदीप ने बताया कि राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग दिल्ली से किशोरी को घर में बंधक बनाकर घरेलू कार्य कराने की जानकारी मिली थी। सूचना पर पुलिस ने पालम विहार इलाके में रेस्क्यू करने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मिली। ऐसे में 24 फरवरी को दोबारा से पालम विहार थाना पुलिस ने इलाके में टीम तैयार करने के बाद कॉबिंग शुरू की। कॉबिंग के दौरान पालम विहार और सेक्टर-23 इलाके में जांच की गई। इस दौरान टीम को एक मकान से किशोरी को रेस्क्यू किया गया। उसके बाद बाल ...