सीतापुर, जुलाई 20 -- सिधौली, संवाददाता। सिधौली क्षेत्र में नाबालिग को काम के बहाने बहला फुसलाकर बाहर ले जाने के बाद शारीरिक शोषण किए जाने का आरोप दो युवक पर लगा है। पीड़ित मां ने मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक व एसपी सीतापुर को आईजीआरएस कर शिकायत की है। थाना संदना के ग्राम कुर्सी निवासी हेमा पत्नी प्रेम कुमार का नाबालिग मंझला पुत्र सत्यम उम्र लगभग 15 वर्ष है। गांव के ही दो युवक 20 जून को प्रार्थिनी के पुत्र को बहला फुसलाकर काम कराने के बहाने लखनऊ लेकर चले गए। जानकारी करने पर पता चला कि पीड़िता के पुत्र को मोहनलालगंज स्थित फार्म हाऊस पर ले गए हैं। वहां पर पीड़ित के नाबालिग पुत्र को बंधक बनाकर काम कराया जा रहा और शारीरिक शोषण भी किया जा रहा है। 25 जून को कुलदीप पुत्र छबीले के द्वारा सुबह साढ़े छह बजे पीड़िता के घर पर फोन करके बताया गया कि आपक...