लखीमपुरखीरी, जून 28 -- शहर के मोहल्ला सिंगहिया निवासी एक ईरिक्शा चालक ने तीन युवकों पर उसको बंधक बनाकर झाड़ियों में डालने के बाद ईरिक्शा तोड़ने और उसके बैट्रा चुरा ले जाने का आरोप लगाया है। मामले में नामजद तहरीर पुलिस को दी गई है। मोहल्ला सिंगाहिया निवासी अमन कुमार पुत्र रामविलास ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि 26 जून को दोपहर तीन बजे शिवम, बिहारी ने उसको दुधवा तिराहे पर रोका और गुदरिया बाबा छोड़ने को कहा। एक अन्य युवक करन पुत्र मृत्युंजय भी बाइक से चल रहा था। तीनों जब गुदरिया बाबा के पास पहुंचे तो एक सुनसान जगह पर ले जाकर उसको गन्ने में खींच ले गए और हाथ पैर बांधकर डाल दिया और लात घूसों से उसकी पिटाई कर दी। साथ ही रिक्शा को क्षतिग्रस्त कर उसकी बैट्री चुरा ले गए। तमंचा दिखाकर किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। मामले में पुलिस...