मिर्जापुर, दिसम्बर 11 -- मिर्जापुर। मड़िहान थाना क्षेत्र के दाढ़ीराम गांव में बुधवार की रात बंधक बनाए गए भेड़ चोरों को छुड़ाने पहुंची पुलिस से ग्रामीणों की नोकझोंक हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने एक सिपाही की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस कर्मियों ने जख्मी सिपाही को सीएचसी मड़िहान में भर्ती कराया गया है। वहीं मामले को देखते हुए गांव में पीएसी तैनात कर दी गई है। मड़िहान थाना क्षेत्र के दाढ़ीराम गांव में बुधवार की रात पिकअप सवार चोर भेड़ चोरी कर रहे थे। तभी ग्रामीण पहुंच गए। ग्रामीणों को देख पिकअप सवार चोर भागने लगे। ग्रामीणों ने पीछा कर दाती गांव के पास चोरों को धर दबोचा। उन्हें दाढ़ीराम गांव ले आए। पिकअप में कुल 11 चोर सवार थे। ग्रामीणों ने रात भर चोरों को बंधक बनाकर उनकी पिटाई की। सुबह मामले की जानकारी होते ही मड़िहान पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ...