हरिद्वार, सितम्बर 19 -- रानीपुर क्षेत्र में एक बंधक मकान पर कब्जा लेने के बाद भी मकान मालिक और उसकी पत्नी के कथित रूप से ताला तोड़कर घर में घुसने का मामला सामने आया है। घटना की शिकायत कंपनी के लीगल मैनेजर ने कोतवाली रानीपुर में दी। इसके बाद पुलिस ने दंपति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर शांति गंगवार ने बताया कि जानकारी के अनुसार सोहनु ने अपनी प्रॉपर्टी गिरवी रखकर जीएचएफएल से लोन लिया था। लेकिन लंबे समय तक किस्तें जमा न करने के चलते खाते को नियम के तहत एनपीए घोषित कर दिया गया। इसके बाद कार्रवाई कर डीएम ने मकान को कंपनी के कब्जे में देने का आदेश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...