नई दिल्ली, जनवरी 30 -- हमास और इजरायल के बीच गाजा में जारी युद्धविराम पर संशय बना हुआ है। दोनों ही तरफ से पिछले कुछ दिनों से बंदियों का आदान-प्रदान हो रहा है। गुरुवार को हमास की तरफ से तीन इजरायली और कुछ अन्य बंधकों को भी रिहा किया गया है। अब इसके बदले में इजरायल की जेलों में बंद कुछ फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया जाना था। लेकिन अब इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक इन कैदियों के रिहा करने में देरी की जाएगी। प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से इस मामले में कहा कि पीएम नेतन्याहू ने आदेश दिया है कि गुरुवार को हमास द्वारा रिहा किए गए बंधकों के बदले में कैदियों की रिहाई में देरी की जाए। बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने रक्षामंत्री काट्ज के साथ मिलकर आदेश दिया कि फिलस्तीनी कैदियों की रिहाई को तब तक के लिए रोक ...