अमरोहा, अगस्त 30 -- सिपाहियों से कोट पुलिस चौकी पर बुलवाने के बाद हैंडलूम कारोबारी को प्रताड़ित किया। दरोगा की मौजूदगी में गाली-गलौज करने वाले आरोपियों ने चौकी के भीतर गोली मारने तक की धमकी दी। बाद में एक दुकान में बंधक बनाकर पीटा। बेइज्जत होकर घर पहुंचे हैंडलूम कारोबारी ने पंखे के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी। आत्मघाती कदम उठाने से पहले बनाए गए वीडियो में उसने सभी आरोपियों के नाम लेकर सभी को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए सुसाइड नोट लिखा। मामले से अंजान परिजन मृतक को सुपुर्दे खाक कर आए लेकिन बाद में मोबाइल से मिला वीडियो और सुसाइड नोट देख होश उड़ गए। तीन दिन पुराने मामले में अब पिता ने सभी आठ लोगों के खिलाफ बेटे को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आरोपियों में मृतक की भाभी भी...