मेरठ, नवम्बर 20 -- चौधरी चरण सिंह विवि में विभिन्न सेमेस्टर में एक या इससे अधिक पेपर में फेल होने से स्पेशल बैक की राह देखने वाले छात्रों को झटका लग सकता है। प्रदेशभर के विश्वविद्यालयों में बैक पेपर के अत्यधिक मौके और बिना किसी वजह पेपर छोड़ने की बढ़ती प्रवृत्ति पर शिकंजा कसने जा रहा है। बैक पेपर के दायरे में केवल वास्तविक कारण वाले छात्र आ सकते हैं। स्पेशल बैक पर रोक लग सकती है। कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल द्वारा हाल में सभी विवि को बैक के नियमों पर निर्देश के बाद सीसीएसयू में भी मंथन शुरू हो गया है। कुलाधिपति द्वारा दिए गए निर्देश सीसीएसयू में पहुंच गए हैं। बैक और स्पेशल बैक दोनों के लिए विवि सुझावों को परीक्षा समिति में रखेगा। समिति में विवि में मौजूदा बैक पेपर व्यवस्था, स्पेशल बैक का दायरा और प्रतिवर्ष बैक में शामिल परीक्षार्थियों के आंक...