नई दिल्ली, दिसम्बर 14 -- नवंबर 2025 में निसान मोटर इंडिया (Nissan Motor India) की कुल पैसेंजर व्हीकल बिक्री 1,908 यूनिट्स रही। दिलचस्प बात यह है कि इस पूरे आंकड़े में एक ही मॉडल निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) का योगदान रहा, यानी कंपनी की नवंबर 2025 महीने की पूरी बिक्री मैग्नाइट (Magnite) के भरोसे टिकी हुई नजर आईं। भारतीय बाजार में निसान (Nissan) फिलहाल मैग्नाइट (Magnite) SUV पर ही फोकस कर रही है। यह एंट्री-लेवल कॉम्पैक्ट SUV अपनी किफायती कीमत, स्टाइलिश डिजाइन और बेहतर फीचर्स के चलते ग्राहकों को आकर्षित कर रही है। नवंबर 2025 में बेची गई 1,908 यूनिट्स पूरी तरह मैग्नाइट (Magnite) की ही थीं। यह भी पढ़ें- 2026 में मारुति लॉन्च करेगी ये 4 धांसू कार, जनवरी में आएगा पहला मॉडलकम बिक्री, लेकिन स्थिर मौजूदगी निसान (Nissan) की बिक्री संख्या देश की ट...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.