नई दिल्ली, जुलाई 9 -- स्टार प्लस का शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी नई कहानी के साथ वापस लौट रहा है। शो के पहले सीजन के फैंस दूसरे सीजन को लेकर भी काफी उत्साहित हैं। हालांकि, इस बीच एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि क्योंकि सास भी कभी बहू थी स्टार प्लस के शो झनक की जगह लेगा। रिपोर्ट्स की मानें तो लंबे समय से लगातार गिरती टीआरपी के बीच ये शो अब ऑफ एयर हो जाएगा।क्या बंद हो जाएगा झनक? स्मृति ईरानी का क्योंकि सास भी कभी बहू थी रीबूट 29 जुलाई रात 10:30 बजे से टेलीकास्ट होना शुरू होगा। यह शो का ओरिजनल टेलीकास्ट टाइम है। शो का पहला सीजन रात 10:30 बजे ही स्टार प्लस पर टेलीकास्ट होता था। इस ऐलान के बाद बहुत से लोग सोच रहे हैं कि अगर क्योंकि सास भी कभी बहू थी रात 10:30 बजे टेलीकास्ट होगा, तो स्टार प्लस के शो झनक का क्या होगा। मौजूदा समय में रात 10:30...